देश की खबरें | मिजोरम में अब निजी अस्पताल और प्रयोगशालाएं भी कर सकेंगी कोरोना वायरस जांच
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 21 सितंबर मिजोरम सरकार ने निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लेने की अनुमति दे दी है।

सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट के एक विधायक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Aircraft Crashed In Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में खराब मौसम की वजह से एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिरा, ट्रेनी पायलट की मौत.

अब तक केवल सरकारी निर्दिष्ट अस्पतालों को ही कोरोना वायरस जांच करने की अनुमति प्राप्त थी।

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ जेड आर थियमसंगा ने कहा कि हाल ही में आधिकारिक गजट में अधिसूचित ‘मिजोरम महामारी रोग (कोविड-19) (द्वितीय संशोधन) नियम 2020’ के तहत आवश्यक सुविधाओं वाले निजी अस्पताल और प्रयोगशालाएं नमूने एकत्र कर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़े | बिहार: CM नीतीश कुमार ने राज्यसभा में हुए हंगामे को बताया गलत, कहा- जो भी हुआ वह बुरा हुआ.

उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों, नियमों, दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)