Aircraft Crashed In Azamgarh: उत्तर प्रदेश  के आजमगढ़ में खराब मौसम की वजह से एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिरा, ट्रेनी पायलट की मौत
आजमगढ़ में एयरक्राफ्ट क्रैश (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे.  पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है. सराय मीर में यह घटना एक खेत में हुई.उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जबकि दो अन्य पैराशूट की मदद से हेलीकॉप्टर से कूद गए. मृतक की पहचान प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: Air India Express Plane Crash in Kozhikode: केरल के कोझीकोड विमान हादसा में दो पायलट समेत 18 की मौत, 127 लोग अस्पताल में भर्ती, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- ये दुर्भाग्यपूर्ण है

अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने अमेठी के फुर्सतगंज एयरफील्ड स्थित एक पायलट प्रशिक्षण संस्थान, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से उड़ान भरी थी.  हेलीकॉप्टर अकादमी का था. अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.