विदेश की खबरें | उत्तर कोरिया ने समुद्र में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी : दक्षिण कोरिया का दावा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सियोल का कहना है कि उत्तर कोरिया परमाणु गतिविधियां रोकने के लिए दबाव बनाने के वास्ते अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा उठाये गये कदम का लगातार विरोध कर रहा है और इसी के जवाब में उसने यह मिसाइल दागी।

दक्षिण कोरिया की सेना ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह अपने राजधानी क्षेत्र से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी। उसने कहा कि दक्षिण कोरिया हथियार प्रक्षेपण के बारे में अमेरिकी और जापानी अधिकारियों के साथ हमेशा जानकारी साझा करता रहता है।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने भी उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है।

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण के बाद किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने रविवार रात समुद्र में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, इसके कुछ घंटों बाद ही लंबी दूरी की मिसाइल दागी गई। लगभग एक माह के अंतराल के बाद ऐसा देखा गया है।

वरिष्ठ अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने सप्ताहांत में वाशिंगटन में मुलाकात की थी और उत्तर कोरिया की परमाणु गतिविधियों को रोकने की रणनीति पर चर्चा की थी। उत्तर कोरिया इसका विरोध कर रहा है और लगातार मिसाइल दाग रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)