कोरोना वायरस से मुकाबले को कवरऑल का उत्पादन करेगी उत्तर मध्य रेलवे
जमात

प्रयागराज, 14 अप्रैल कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे के डीआरडीओ ग्वालियर से अनुमोदन प्राप्त जगाधरी कारखाने द्वारा जारी क्वालिटी एश्योरेंस प्लान(क्यूएपी) का अनुपालन करते हुए कवरऑल का स्वयं बड़े पैमाने पर उत्पादन करने का निर्णय किया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे आंतरिक रूप से रीयूज़ेबल फेस कवर और सैनिटाइजर का उत्पादन पहले से कर रही है।

उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे कवरऑल (पूरा शरीर ढकने वाला वस्त्र) के लिए निर्दिष्ट कपड़े, सिलाई प्रक्रिया, सीलेंट का उपयोग करके इसका उत्पादन शुरू करेगा।

सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे में आवश्यक कपड़े और अन्य सामग्रियों की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है और पीपीई के इस महत्वपूर्ण हिस्से का पहला नमूना झांसी कारखाने और रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली (ग्वालियर) द्वारा संयुक्त प्रयासों से मंगलवार को सफलतापूर्वक तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे अब ग्वालियर और झाँसी में पीपीई के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से कवरऑल का थोक उत्पादन करेगा और पहले चरण में 2000 कवरऑल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के मुताबिक, "उत्तर मध्य रेलवे के करीब एक लाख रेलकर्मी और उनके परिजनों ने आयुष मंत्रालय के आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है और उत्तर मध्य रेलवे ने इस ऐप के 1,25,000 डाउनलोड का लक्ष्य रखा है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)