रांची, 16 अप्रैल झारखंड में चार चरणों में होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना शनिवार को जारी होने के साथ ही 21 जिलों के 72 प्रखंडों में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संबंधित जिला मुख्यालयों पर 11 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन भरने की प्रक्रिया हुयी । हालांकि चुनाव नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन दाखिल किये गये नामांकन पत्रों का अंतिम आंकड़ा राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय अभी पहुंचना बाकी है।
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है तथा 27 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
पहले चरण में 14 मई को 1127 पंचायतों में चुनाव होगा और मतगणना 17 मई को होगी।
अधिकारियों ने बताया कि पहला दौर 146 जिला परिषद सदस्यों, 1405 पंचायत समिति सदस्यों, 1127 मुखिया एवं 14079 पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए होगा।
नामांकन प्रक्रिया शुरू हेाने के साथ ही राजनीतिक दलों ने आरोप-प्रत्यारोप प्रारंभ कर दिया है जबकि पंचायत चुनाव पार्टी लाइन पर नहीं होते हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि भाजपा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। झामुमो एवं सत्तारूढ़ गठबंधन के उसके सहयोगियों - कांग्रेस एवं राजद ने शनिवार को आयोग के सचिव से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा एवं केंद्रीय मंत्रियों की झारखंड यात्रा रोकने की मांग की।
भाजपा ने सत्तारूढ दलों की मांग को बकवास बताया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)