देश की खबरें | नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच बदमाशों को पकड़ा

नोएडा, 18 जुलाई गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पुलिस ने सोमवार दोपहर को चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह में कथित तौर पर शामिल पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश इससे पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

थाना सेक्टर-39 की पुलिस ने इनके पास से पूर्व में चोरी किये गये लाखों रुपये मूल्य के आभूषण, नकदी, ताला तोड़ने के उपकरण आदि बरामद किये।

इन बदमाशों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र के विभिन्न घरों में चोरी की वारदातें हो रही थीं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए थाना सेक्टर 39 पुलिस के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुरेंद्र, विक्रांत सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से नोएडा के सेक्टर 108 स्थित एक घर से चोरी किए गए लाखों रुपये कीमत के जेवरात, 32 हजार रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोरों से गहन पूछताछ जारी है। सिंह ने बताया कि इनके पास से चोरी के और सामान बरामद किये जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ये बदमाश इससे पहले गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)