Noida: भाजपा के स्थानीय नेता का झुलसी हुई हालत में शव मिला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

नोएडा (उप्र), 11 फरवरी : नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. थाना रबूपुरा के प्रभारी राज कुमार ने बताया कि मिर्जापुर गांव के निवासी वीरेंद्र उर्फ पप्पन (44) बुधवार को परिवार के साथ अपनी बहन के यहां गए थे. बुधवार रात करीब 10 बजे घर लौट आए.

रात को वह घर के ऊपर बने कमरे में जाकर सो गए. बृहस्पतिवार सुबह चुनाव के लिए मतदान के समय वीरेंद्र बूथ पर नहीं पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ता उनके घर गए, जिसके बाद वीरेंद्र की मौत की जानकारी मिली. थाना प्रभारी ने बताया कि वीरेंद्र का शव झुलसा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : UP Shocking: कानपुर में युवक के साथ बर्बरता, प्राइवेट पार्ट काटने के बाद आंखें फोड़कर मर्डर, शव बरामद

कुमार ने बताया कि मामले में परिजन की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है. वीरेंद्र की पत्नी उनसे अलग रह रही थीं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.