नोएडा (उप्र), पांच अगस्त दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या के मामले में नोएडा पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जिलाधिकारी के कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
नोएडा के सेक्टर-104 में हाजीपुर बाजार स्थित जिम के बाहर 19 जनवरी को गोलीबारी कर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी।
अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि इस हत्याकांड का आरोपी एवं दिल्ली के कन्झावला का रहने वाला विकास उर्फ सोनू लंबे समय से फरार था।
उन्होंने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से सूरजपुर आया था तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में नोएडा पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर कपिल मान की कथित महिला मित्र काजल और दो अन्य आरोपी फरार है।
ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच एक भूखंड को लेकर बीते कई साल से गैंगवार जारी है और अब तक दोनों पक्षों से पांच लोगों की हत्या हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY