Maharashtra: पिछले साल कोई व्हिप नहीं मिला- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक ने कहा
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों को पिछले साल जून में कोई व्हिप नहीं मिला था.
मुंबई, 23 नवंबर : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों को पिछले साल जून में कोई व्हिप नहीं मिला था. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पार्टी के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु से लगातार तीसरे दिन हुई जिरह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिरसाट ने प्रतिद्वंद्वी गुट पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष निर्णय के लिए लंबित अयोग्यता याचिकाओं की सुनवाई में देरी करने की कोशिश का आरोप लगाया.
संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘ व्हिप जारी करने पर सुनील प्रभु द्वारा (जिरह के दौरान) दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था. उन्होंने मेल या व्हाट्सएप पर जारी व्हिप पर कोई सबूत नहीं दिया है. मुझे भी कोई व्हिप नहीं मिला है. ’’ प्रभु ने दावा किया है कि उन्होंने तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के सभी विधायकों को पिछले साल जून में एक बैठक में भाग लेने के लिए व्हिप जारी किया था. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: पुलिस ने जब नाबालिग ‘हत्यारे’ को पकड़ा तो वह बिरयानी खा रहा था!
शिरसाट उन 16 विधायकों में से एक हैं जिनके खिलाफ पिछले साल अयोग्यता याचिका दायर की गई थी. इस मामले की सुनवाई सोमवार को भी जारी रहेगी. मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों ने पिछले साल जून में ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था.