श्रीनगर, 19 जून सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन और लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध के हालात के बीच कोई संबंध नहीं है।
हालांकि सेना ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में सीमाओं पर कोई ‘दुस्साहसिक कृत्य’ नहीं होने दिया जाएगा।
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने यहां कहा, ‘‘एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन पुरानी रणनीति के तहत हो रहा है जिसमें वह घाटी में और आतंकवादियों को भेजना चाहता है। अगर दुनिया में कोई है जिसे घाटी में शांति से खुशी नहीं मिलती तो वह पाकिस्तान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस क्षण घाटी में शांति होती है, वह हिंसा पैदा करता है। संघर्ष विराम उल्लंघन के तौर पर और घाटी में इकाइयों या उसके छद्म लोगों को हिंसा फैलाने का निर्देश देकर।’’
वह जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि उन्हें लद्दाख के हालात और जम्मू कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघनों में फिलहाल कोई बड़ा संबंध नजर नहीं आता।
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मुझे कोई ऐसा संबंध नजर नहीं आता। मौजूदा संघर्ष विराम उल्लंघन एक तरीके से हुए हैं और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन इनमें से कुछ बड़े उल्लंघन हुए हैं जिनमें कुछ नागरिक हताहत हुए।’’
सैन्य अधिकारी ने कहा कि सेना एलओसी के पास के इलाकों में रहने वाली असैन्य आबादी को और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उचित उपाय कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘असैन्य बंकर बनाने पर कुछ काम शुरू हुआ है, कुछ स्थानों पर यह हो गया है, लेकिन मेरा मानना है कि काफी काम होना अभी बाकी है। हम एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन और घुसपैठ की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’’
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने कहा कि एलओसी पर हालात स्थिर हैं, लेकिन सेना सुनिश्चित करेगी कि सीमापार से किसी तरह का दुस्साहस नहीं हो।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी को आश्वास्त करना चाहूंगा कि नियंत्रण रेखा पर और पास के क्षेत्रों में हालात स्थिर हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि एलओसी के दूसरी तरफ से और घाटी के अंदर, दोनों ही स्तर पर किसी तरह का दुस्साहस नहीं हो। और हम सुनिश्चित करेंगे कि हालात सामान्य रहें और घाटी के लोग पूरी तरह सामान्य तरीके से अपने काम पर जा सकें।’’
लद्दाख में एलओसी पर हालात के बारे में पूछे जाने पर जीओसी ने कहा, ‘‘जहां तक मुझे ज्ञात है स्थिति नियंत्रण में है और बलों को इलाके में जो भी करने की जरूरत है, वे करने में सक्षम हैं।’’
सीमा के हालात के बारे में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल खतरों से वाकिफ हैं और उनसे पूरी तरह से निपट रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि हमारे पड़ोसी और क्षेत्र में हिंसा फैलाने वाली एजेंसियां घुसपैठ कराने और अनेक सेक्टरों में बड़ी संख्या में आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रही हैं और हम इस खतरे पर पुरजोर तरीके से जवाब दे रहे हैं।’’
डीजीपी ने कहा, ‘‘हमारे राजमार्ग ग्रिड, हमारे सीमा ग्रिड पूरी तरह चौकन्ने हैं। हम कहीं भी किसी तरह की चुनौती से निपटने की स्थिति में हैं और हम अपनी जनता के साथ निश्चित रूप से रहेंगे। वे बहुत सहयोगी रहे हैं और उन्होंने हमें पूरा सहयोग दिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)