केरल में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया सामने

केरल को तब एक बड़ी राहत मिली जब स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लगातार दूसरे दिन राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. केरल में बृहस्पतिवार को रात तक विशेष उड़ानों से विदेशों से 350 से अधिक लोगों के वापस आने की उम्मीद है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

तिरुवनंतपुरम: केरल को तब एक बड़ी राहत मिली जब स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि लगातार दूसरे दिन राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. केरल में बृहस्पतिवार को रात तक विशेष उड़ानों से विदेशों से 350 से अधिक लोगों के वापस आने की उम्मीद है. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार ने 56 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट श्रेणी से हटा दिया है और कोविड-19 के पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 474 हो गई.

मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कन्नूर से तीन व्यक्ति, कासरगोड से दो व्यक्ति बृहस्पतिवार को ठीक हो गए. वर्तमान स्थिति के अनुसार, ऐसे मात्र 25 व्यक्ति हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है.’’ नवीनतम मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 16,693 व्यक्ति निगरानी में हैं और 310 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं. मंत्री ने कहा, ‘‘अभी तक 35,171 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें- वीडियो में दिखा, कोविड-19 मरीजों के पास रखे हैं कोरोना वायरस संक्रमण से मरे लोगों के शव

राज्य में कोई नया हॉटस्पॉट नहीं है. इस बीच, हमने 56 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट श्रेणी से हटा दिया है. अभी की स्थिति के अनुसार, राज्य में 33 हॉटस्पॉट हैं.’’ बुधवार को भी राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया था. साथ ही एक मई, तीन मई और चार मई को भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था.

इस बीच, पुलिस ने कहा कि विदेश से उन प्रवासियों के लिए हवाई अड्डों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं जिनका आज रात से आगमन शुरू हो जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\