नयी दिल्ली, 30 नवंबर ऑस्ट्रिया की बाइक विनिर्माता केटीएम ने शनिवार को कहा कि उसकी मूल कंपनी पियरर मोबिलिटी एजी के न्यायिक पुनर्गठन से भारत में बजाज ऑटो के साथ उसके कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
केटीएम ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का भारतीय घरेलू बाजार और चुनिंदा निर्यात बाजारों के लिए बजाज ऑटो के साथ मिलकर विकसित किए गए उत्पादों से जुड़े कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हालांकि, यह प्रक्रिया ऑस्ट्रिया से संचालित होने वाली पियरर मोबिलिटी एजी/केटीएम एजी के कारोबार को प्रभावित कर रही है। इसमें ऑस्ट्रिया, भारत और चीन से अमेरिका और यूरोप के प्रमुख बाजारों को निर्यात शामिल है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 26 नवंबर को नकदी की कमी को देखते हुए केटीएम एजी के कार्यकारी बोर्ड ने केटीएम एजी और इसकी सहायक कंपनियों केटीएम कंपोनेंट्स जीएमबीएच और केटीएम एफएंडई जीएमबीएच की संपत्तियों के न्यायिक पुनर्गठन कार्यवाही के लिए आवेदन दायर करने का फैसला किया है।
कंपनी ने कहा कि केटीएम एजी की अन्य सभी सहायक कंपनियां प्रभावित नहीं होंगी।
बयान में कहा गया कि बजाज ऑटो के साथ मिलकर भारत से संचालित केटीएम व्यवसाय इस दौरान सामान्य रूप से संचालित होता रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)