नागपुर, 23 फरवरी कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी गठबंधन में किसी प्रकार की असहमति नहीं है।
पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के बीच चर्चा चल रही है और सीटों पर अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
उन्होंने दावा किया, ''एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर किसी प्रकार की कोई असहमति या विवाद नहीं है। सत्तारूढ़ महायुति में समन्वय की कमी के कारण उथल-पुथल है।''
उन्होंने कहा कि एमवीए का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना है।
पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में कोई लहर नहीं है और ऐसी लहर केवल विज्ञापनों में दिखाई देती है।
पटोले ने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता आगामी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को उनकी असल जगह दिखाएगी।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)