देश की खबरें | पुडुचेरी में लगातार दूसरे दिन कोविड​​-19 से कोई मौत नहीं; 147 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 27 अक्टूबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में लगातार दूसरे दिन कोविड​​-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्ण राव ने मंगलवार को एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस महीने में पहली बार 18 अक्टूबर को कोई मौत नहीं हुई थी, पिछले दो दिनों में भी कोई मौत नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | Tejashwi Yadav Questions PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 11 सवाल.

केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 588 है।

उन्होंने कहा कि 3,570 नमूनों की जांच में संक्रमण के 147 नए मामलों का पता चला, जिससे कुल मामले बढ़कर 34,482 हो गए।

यह भी पढ़े | Ballia में बीजेपी नेता के बेटे के बर्थडे पार्टी में फायरिंग, भोजपुरी सिंगर Golu Raja को लगी गोली, देखें VIDEO.

उन्होंने बताया कि हालांकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,741 है, जबकि 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 163 रोगियों को छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.71 प्रतिशत और 87.45 प्रतिशत है।

अब तक कोविड-19 के लिए 2.93 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सावधानी बरतना कम नहीं करना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)