रांची में शुक्रवार को कोई कोरोना संक्रमित मामले नहीं आए सामनें, 6 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना संक्रमित (Photo Credits: IANS)

रांची, 2 मई: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया बल्कि छह मरीज स्वस्थ घोषित किये गये. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (Rajendra Institute of Medical Sciences) के निदेशक डॉ. डी.के. सिंह ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रांची के 348 नमूनों की जांच रिपोर्ट आयी जिनमें से एक भी संक्रमित नहीं पाया गया. राज्य के अन्य जिलों से कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट अभी साझा नहीं की गयी.

बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 110 तक पहुंच गयी थी. संक्रमित पाये गये राज्य के मरीजों में से अब तक तीन की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की. अब तक रांची में कुल 81 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. बोकारो में संक्रमितों की संख्या 10 है.

यह भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन: प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक कैसे बुक करें श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट या करवाए रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका

राज्य में इस समय 78 कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रांची को देश के 129 अन्य जिलों के साथ रेड जोन घोषित किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)