पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitisha Kumar) ने मई के अंत तक लॉकडाउन को बढ़ाने का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि यह राज्य को बड़े पैमाने पर मूल निवासियों के वापस आने से पैदा हुई स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद करेगा. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कुमार ने साफ कहा कि लॉकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार जो भी फैसला करेगी, राज्य उसके साथ होगा लेकिन लॉकडाउन को बढ़ाना मददगार होगा.
कुमार ने बताया कि 96 विशेष श्रमिक ट्रेनों से 1.14 लाख लोग लौटे हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य ने 100 वेंटिलेटर का अनुरोध किया है.कुमार ने कहा कि दूसरे राज्यों और विदेश से लौटे लोगों की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और संक्रमितों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. यह भी पढ़ें: तीसरे चरण में उठाये गये कदम चौथे में जरूरी नहीं हैं, राज्य 15 मई तक लॉकडाउन पर रोडमैप बताएं: मोदी
उन्होंने कहा कि हमने वापस आए 1900 लोगों की औचक जांच की जिनमें से 148 संक्रमित पाए गए.