IPL 2025: बिहार CM नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को दी बधाई, शतकीय पारी के बाद इनाम देने का किया ऐलान
Vaibhav Suryavanshi (Photo: X)

पटना, 29 अप्रैल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की. सूर्यवंशी ने सोमवार गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाकर 14 साल और 32 दिन की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 35 गेंद में अपना शतक पूरा किया जिससे वह आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये. उन्होंने इस दौरान अपनी पारी में 94 रन बाउंड्री से बनाये.

यह भी पढें: DC vs KKR TATA IPL 2025 Preview: दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

नीतीश ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है.’’ उन्होंने सूर्यवंशी और उनके पिता से मुलाकात की फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता से वर्ष 2024 में ‘एक अणे मार्ग’ में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के पश्चात् फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी.’’

मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की सम्मान राशि भी दी जाएगी। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें.’’ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी एक अन्य ट्वीट में सूर्यवंशी को बधाई दी.

उन्होंने नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, ‘‘बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन और प्रतिभा को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की है.’’

उन्होंने कहा, ‘ सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को फिर एक बार बधाई एवं शुभकामनाएं. वैभव सूर्यवंशी पर हर बिहारी को गर्व है. एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार खिलाड़ियों के हर कदम पर साथ है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)