NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता, देश को 2047 तक विकसित बनाने का उद्देश्य (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग संचालन परिषद की आठवीं बैठक यहां शनिवार को शुरू हुई. बैठक में देश को 2047 तक विकसित देश बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचा विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. नीति आयोग की शीर्ष इकाई, परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपाल और विभिन्न केंद्रीय मंत्री शामिल हैं.  प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं.

बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल के अलावा उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया है. यह भी पढ़े: NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं अध्यक्षता, देश को 2047 तक विकसित बनाने का उद्देश्य (Watch Video)

Video:

परिषद की पूर्ण बैठक हर साल होती है. पिछले साल मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक सात अगस्त को हुई थी. परिषद की पहली बैठक आठ फरवरी, 2015 को हुई थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में बैठक नहीं बुलायी गयी थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)