नयी दिल्ली, छह दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को झारखंड के कुछ इलाकों में जनसंख्या का संतुलन बिगड़ने का दावा किया और सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू की जाए ताकि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जा सके।
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।
दुबे ने कहा, ‘‘बांग्लादेशी घुसपैठिये आते हैं और आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं। वहां उनकी आबादी लगातार बढ़ रही है। यह हिंदू और मुसलमान का विषय नहीं है।’’
भाजपा सांसद ने दावा किया, ‘‘ममता बनर्जी जब सांसद थीं तो उन्होंने संसद में कम से कम 10 बार कहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण पूरे बंगाल में जनसंख्या का अनुपात बदल रहा है। लेकिन जबसे वह मुख्यमंत्री बनी हैं तब से बांग्लादेशी घुसपैठियों की आबादी लगातार बढ़ रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह झारखंड के आदिवासियों से जुड़ा विषय है, लेकिन यह पश्चिम बंगाल, बिहार का भी मुद्दा है।’’
दुबे ने केंद्र सरकार से आग्रह किया, ‘‘एनआरसी लागू कीजिए, बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाइए। कम से कम झारखंड राज्य के आदिवासियों को बचाइए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)