Maharashtra: पुणे में तेंदुए के हमले में नौ वर्षीय बच्चे की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: X)

पुणे, 25 सितंबर : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार तड़के एक तेंदुए ने नौ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बच्चा जुन्नर तहसील के तेजीवाड़ी में अपने घर के पास खेत में शौच के लिए गया था. उस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के दादा भी आसपास ही थे. जुन्नर क्षेत्र के उप वन संरक्षक अमोल सतपुते ने बताया, "ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जब बच्चा शौच के लिए गया था तो उस दौरान एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे खेतों के अंदर ले गया." यह भी पढ़ें : मेक इन इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी बोले, ‘हम सब मिलकर विकसित भारत बनाएंगे’

उन्होंने बताया, "बाद में बच्चे का शव मिला, जिस पर गंभीर घाव थे." अधिकारी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता ईंट के भट्टे पर काम करते हैं और अहमदनगर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, "घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि तेंदुआ इसी क्षेत्र में है."