विदेश की खबरें | सायराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी में नौ लोग घायल

सायराक्यूज पुलिस प्रमुख केंटन बकनर ने बताया कि शनिवार रात हुई गोलीबारी में घायल हुए नौ लोगों में से एक की हालत गंभीर है।

बकनर ने सायराक्यूज के मेयर बेन वाल्श के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तत्काल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और जांच अभी शुरुआती चरण में है।

यह भी पढ़े | ब्रिटेन: रीडिंग शहर में चाकू हुआ हमला, तीन की मौत और कई घायल.

बकनर ने बताया कि सायराक्यूज के अधिकारी एक कार चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद रात नौ बजे से ठीक पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने अधिकारियों को बताया कि ‘‘सैकड़ों’’ लोगों की भीड़ पर गोलियां चलाई गईं।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि उनके अधिकारियों ने गोलियां चलने की आवाजें नहीं सुनीं।

यह भी पढ़े | तहव्वुर राणा को जमानत पर रिहा करने से भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है: अमेरिकी अटॉर्नी.

वाल्श ने बताया कि सायराक्यूज के व्यावसायिक इलाके के निकट जश्न मनाया जा रहा था, तभी गोलियां चलीं। इस समारोह के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

मेयर ने कहा, ‘‘हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं देते।’’

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जश्न क्यों मनाया जा रहा था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)