देश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के नौ नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सिंगापुर, 16 अक्टूबर सिंगापुर में शुक्रवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए जिनमें से आठ लोग दूसरे देशों की यात्रा करके यहां लौटे थे।

अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,901 हो चुकी है जबकि महामारी से यहां 28 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिराग पासवान की पार्टी LJP को बताया-वोटकटवा, कहा-NDA तीन चौथाई से होगी विजयी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर सामने आया संक्रमण का एक मात्र मामला विदेशी कामगारों की डॉरमेट्री से है। यहां के समुदाय में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है।

बाहर से लौटे और संक्रमित पाए गए आठ मरीजों को घर पर पृथकवास में रखा गया है। बृहस्पतिवार को अमेरिका और इंडोनेशिया से लौटे दो लोगों में संक्रमण का मामला सामने आया था। दोनों मरीजों को घर पर पृथकवास में रखा गया है।

यह भी पढ़े | अफगानिस्तान के हिंदु कुश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता: 16 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 36 कोविड-19 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था जबकि 64 मरीज सामुदायिक केंद्रों में भर्ती थे। बृहस्पतिवार को 12 और मरीजों को ठीक होने और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देश में इस महामारी से स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 57,764 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि समुदाय में नए मामलों की संख्या का औसत हफ्ते में एक मामला प्रति दिन से घटकर अब इससे कम रह गया है।

इस बीच, सिंगापुर का पहला कोविड-19 विशिष्ट टी-कोशिका नैदानिक परीक्षण अपने पहले मरीज के लिये तैयार है। स्ट्रेट्स टाइम्स ने यह खबर दी।

सिंगापुर के के के वीमन एंड चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल (केकेएच) के एक शोध दल द्वारा किये जा रहे परीक्षण को कोरोना वायरस के संभावित इलाज के तौर पर मानव परीक्षण करने की इजाजत जुलाई में स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण से मिल चुकी है।

पांच अस्पतालों में मरीज टी-कोशिका उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)