मुंबई, नौ जुलाई मुंबई के झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में कोरोना वायरस के नौ नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 2347 हो गयी ।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पिछले कुछ दिनों से झुग्गी बस्ती क्षेत्र में मौत की संख्या के बारे में बताना बंद कर दिया है ।
यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में 339 नए मरीज पाए गए, 149 हुए ठीक: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नौ नए मामले आने से धारावी में संक्रमितों की संख्या 2,347 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि धारावी में वर्तमान में 291 मरीज हैं जबकि 1,851 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
एक समय तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे धारावी में दादर और माहिम की तुलना में कोविड-19 के कम मामले हैं।
अधिकारी ने बताया कि दादर और माहिम में क्रमश: 23 और 17 नए मामले आए हैं ।
मुंबई में 11 मार्च को पहला मामला आया था जबकि धारावी में एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती क्षेत्र हैं । यह ढाई वर्ग किलोमीटर में फैला है और छोटी-छोटी झुग्गियों में करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)