चंडीगढ़, 10 मार्च : पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के नौ सदस्यों के पास से 22 किलोग्राम अफीम जब्त की है और उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले के संबंध में छह सीमा शुल्क अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि 30 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है जिनमें नौ करोड़ रुपये जमा हैं.
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा "जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सदस्यों के पास से 22 किलोग्राम अफीम जब्त की और गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है." उन्होंने कहा, "अफीम के उत्पादक और खरीदकर्ता को झारखंड से 12 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया." यह भी पढ़ें : Oscar Awards 2024: कल होगा ऑस्कर विजेताओं का ऐलान, जानिए कब और कहां देखें लाइव अवॉर्ड शो
यादव ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई छह करोड़ रुपये की 12 संपत्तियों की पहचान भी की गई है. पुलिस महानिदेशक ने कहा, "ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की पांच विदेशी संस्थाओं के साथ-साथ दिल्ली में छह सीमा शुल्क अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है."