Uttar Pradesh: आगरा में एक करोड़ रुपये की चोरी के मामले में अजमेर गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

आगर, 13 मई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा की जयपुर हाउस कॉलोनी में व्यापारी के यहां पिछले महीने हुई एक करोड़ रुपये से ज्यादा की चोरी के मामले को पुलिस ने हल करने का दावा करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के अजमेर गैंग ने व्यापारी नितिन अग्रवाल के घर पर 23 अप्रैल की रात को कथित रूप से एक करोड़ से ज्यादा की चोरी की थी.

जगदीशपुरा थाने के निरीक्षक प्रवींद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से 500 ग्राम सोना और नकदी बरामद की है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पार्किंग विवाद में दुकानदार पर हमला करने के मामले में आईटीबीपी का उपनिरीक्षक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अजमेर निवासी राजू, विनोद, रामफल, प्रभूलाल, जयनारायण, शंकर, नरेंद्र अग्रवाल और अशोक तथा राजस्थान के टोंक निवासी विक्रांत के तौर पर हुई है.