पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित नौ खिलाड़ी रविवार से शुरू करेंगे ट्रेनिंग
बांग्लादेश की टीम (Photo Credits: Getty Images)

ढाका: पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की. बीसीबी के बयान के अनुसार बोर्ड ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिये चार स्थल तैयार किये हैं.

यह भी पढ़े | बेन स्टोक्स ने कहा- हमें सुनिश्चित करना होगा कि जोफ्रा आर्चर अकेला महसूस न करें.

बयान के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे. तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है. ’’ मुश्फिकुर, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, शफीयुल इस्लाम ढाका में जबकि सैयद खालिद अहमद और नसुम अहमद सिलहट में अभ्यास करेंगे.

यह भी पढ़े | रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर.

मेहदी हसन और नुरूल हसन खुलना में जबकि नईम हसन चटगांव में अभ्यास करेंगे. पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)