कोच्चि, 27 जुलाई सोना तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर से सोमवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की ।
उनके वकील ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी को मंगलवार को फिर से जांच एजेंसी के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं ।
यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.
पिछले एक सप्ताह में एनआईए ने अधिकारी से दूसरी बार पूछताछ की ।
सोना तस्करी मामले के कुछ आरोपियों के साथ उनके करीबी संबंध की जानकारी सामने आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रधान सचिव और आईटी सचिव पद से हटा दिया गया। बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
वरिष्ठ अधिकारी से सीमा शुल्क विभाग ने भी पूछताछ की थी।
दिन भर चली पूछताछ के बाद शाम सात बजे शिवशंकर एनआईए कार्यालय से चले गए। पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर वह सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे ।
अधिकारी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल जांच में सहयोग करेंगे ।
इससे पहले एनआईए ने तिरुवनंतपुरम के पेरूरकाडा पुलिस क्लब में उनसे 23 जुलाई को पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इस बार उन्हें एजेंसी के कार्यालय में जांच टीम के सामने उपस्थित होने के लिये नोटिस जारी किया गया था।
मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के साथ जुड़ाव के आरोप लगने के बाद शिवशंकर के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी।
सीमा शुल्क विभाग ने पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY