NIA ने बेंगलुरु दंगा मामले के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

एनआईए ने पिछले साल अगस्त में बेंगलुरु में हुए दंगा मामले के कथित मुख्य साजिशकर्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दंगे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोविंदपुर निवासी 38 वर्षीय सैयद अब्बास को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया.

NIA (Photo: Wikimeia Commons)

नयी दिल्ली, 1 जुलाई: एनआईए (NIA) ने पिछले साल अगस्त में बेंगलुरु में हुए दंगा मामले के कथित मुख्य साजिशकर्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. दंगे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोविंदपुर निवासी 38 वर्षीय सैयद अब्बास को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अब्बास को बेंगलुरु की विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे छह दिन के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया.

अब्बास बेंगलुरु में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का नागवाड़ा वार्ड का अध्यक्ष है. पिछले साल 11 अगस्त को बेंगलुरु में हजारों लोगों ने विधायक के एक रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने को लेकर कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घरों में आग लगा दी थी. यह भी पढ़ें : Jammu Drone Attack: सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल बॉर्डर से 8 चीनी ड्रोन के साथ तीन लोगों को पकड़ा, पूछताछ जारी

गुस्साई भीड़ ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थानों को इस संदेह में अगा लगा दी थी कि विधायक का रिश्तेदार हवालात में है. एनआईए ने कहा कि जांच में सामने आया है कि आरोपी अब्बास ने अन्य साजिशकर्ताओं के साथ मिलकर वाहनों में आग लगायी और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया.

Share Now

\