एनआईए ने त्रिपुरा में मानव तस्करी के आरोप में पांच को गिरफ्तार किया
(Photo : X0

अगरतला, 29 दिसंबर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मानव तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम बृहस्पतिवार को त्रिपुरा पहुंचीं और उनाकोटि जिले के ईरानी और दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया और सबरूम से गिरफ्तारियां कीं.

अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया और राज्य पुलिस को अपनी योजना के बारे में सूचित नहीं किया. ये गिरफ्तारियां बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल द्वारा राज्य का दौरा करने और बिना बाड़ वाली सीमाओं का निरीक्षण करने तथा उन क्षेत्रों में बाड़ लगाने की आवश्यकता पर जोर देने के कुछ दिनों बाद हुई हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश से मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उनकी पहचान दक्षिण त्रिपुरा जिले के सुमन त्रिपुरा (24), कांगफ्रू मोग (31) और अमलेश दास तथा उनाकोटि जिले में ईरानी के नचिम अली (60) और उनके बेटे जुबेल अली (21) के रूप में की गई.’’ एनआईए ने आठ नवंबर को चार सीमावर्ती जिलों में अभियान चलाया था और अवैध प्रवासियों की सीमा पार आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. अग्रवाल ने 21 दिसंबर को सिपाहीजाला जिले में एनसी नगर बीओपी का निरीक्षण किया था और घुसपैठ को रोकने के लिए बाड़ को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)