Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में पिछले महीने एक दर्जी की हत्या की साजिश में कथित रूप से ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ निभाने वाले 19 वर्षीय एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंधी सरकार की हवेली, खेराड़ीवाला निवासी मोहम्मद जावेद आठवां आरोपी है, जिसे उदयपुर के मालदास गली इलाके में धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों द्वारा कन्हैयालाल की उसकी दुकान में हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जावेद ने कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी और हमले से पहले मुख्य आरोपी रियाज को दुकान पर पीड़ित की मौजूदगी की जानकारी दी थी. गौरतलब है कि कन्हैयालाल की 28 जून को उसकी सिलाई की दुकान में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और अगले दिन एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. यह भी पढ़े: MP: जबलपुर में बोले शिवराज सिंह चौहान, 'कांग्रेस के कारण हुई उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या'
इससे पहले 29 जून, एक जुलाई, चार जुलाई और नौ जुलाई को अलग-अलग छापेमारी में मुख्य आरोपियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. रियाज अख्तरी द्वारा दर्जी पर किए गए हमले को गौस मोहम्मद ने एक मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था और वीडियो ऑनलाइन पोस्ट की थी.
एक अन्य वीडियो में, दोनों आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है। हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)