नयी दिल्ली, 15 मार्च दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यातायात के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को सोमवार को पुन: खोल दिया गया। पुलिस ने बताया कि वाहनों के लिए यह रास्ता 26 जनवरी से बंद था।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों के लिए यह रास्ता बंद रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए और जनता की सुविधा को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह कदम संबंधित जिले की पुलिस से परामर्श करने के बाद उठाया गया।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के बाद से यह हिस्सा बंद था।
इस रास्ते को कुछ समय के लिए दो मार्च को खोला गया था।
पुलिस के मुताबिक, किसान आंदोलन की वजह से टिकरी और सिंघू बॉर्डर बंद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी की मांग को लेकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के सीमा बिंदुओं- सिंघू, टिकरी और गाजीपुर- पर करीब तीन महीने से डेरा डाले हुए हैं। अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं।
किसानों को आशंका है कि नए कानून लागू होने के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म करने का रास्ता साफ होगा और वे बड़े उद्योग घरानों की ‘दया’ पर निर्भर हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)