देश की खबरें | पलामू में नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, ससुराल वाले फरार

मेदिनीनगर, 16 सितंबर झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में बृहस्पतिवार की रात नवविवाहिता रोमी देवी (22 वर्ष) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी जिसके बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा है।

पुलिस ने बताया कि हत्या की इस घटना के पीछे दहेज का मामला सामने आ रहा है। इस संबंध में मृतका के पिता बीरबल सिंह ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

उन्होंने बताया कि रोमी देवी की शादी 14 मई 2022 को ही हुई थी और उसका मायका हैदरनगर थाना क्षेत्र के दरूआ गांव में है।

बीरबल के अनुसार रोमी की शादी शंकर सिंह के पुत्र संजीत सिंह के साथ की गई थी और उन्होंने जमीन बेचकर कुल आठ लाख रुपये वर पक्ष को दान-दहेज के रूप में दिए थे। शादी के बाद ससुराल वाले रोमी को मायका से और पैसे लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

पिता का कहना है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना की सूचना पर उन्होंने कर्ज लेकर 75 हजार और रुपये रोमी के पति को दिया था। इसके बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

रोमी के पिता बीरबल ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके दामाद संजीत सिंह का अवैध संबंध उसकी भाभी पूजा देवी के साथ चल रहा था और इसकी सूचना उसकी पुत्री ने पूर्व में दी थी। इसी कारण 15 सितंबर की रात रोमी की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में रोमी के पति, ससुर के अलावा सास परवतिया देवी, मनीष सिंह एवं उसकी पत्नी पूजा देवी को भी आरोपी बनाया गया है।

आवेदन में रोमी की पीट पीट कर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

इस बीच हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सभी नामजद आरोपी फरार हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

, संवाद, इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)