देश की खबरें | मणिपुर पुलिस में नवनियुक्त मेइती और कुकी कर्मियों को एक साथ तैनात किया जाएगा: मुख्यमंत्री सिंह

डेरगांव (असम), 23 दिसंबर , मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि पुलिस बल में मेइती और कुकी सहित विभिन्न समुदायों के हाल में भर्ती जवानों को जातीय हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति वापस लाने के प्रयास के तहत ‘‘टीम’’ के रूप में एक साथ तैनात किया जाएगा।

मणिपुर पुलिस के लगभग 2,000 जवानों ने सोमवार को यहां लचित बड़फुकन पुलिस अकादमी से अपना प्रशिक्षण पूरा किया।

असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में हिस्सा लिया।

समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘समुदाय के आधार पर विभाजन मौजूदा स्थिति के कारण हुआ है। पहले ऐसा नहीं था और मैं भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा।’’

उन्होंने कहा कि नए प्रशिक्षित कर्मियों को सब कुछ एक साथ करना होगा, जिस तरह उन्होंने यहां प्रशिक्षण लिया है।

सिंह ने कहा, ‘‘हमें राज्य में शांति लाने के लिए एक साथ काम करना शुरू करना होगा। उनकी तैनाती एक साथ होगी। हम टीम को नहीं तोड़ेंगे। हम मणिपुर की एकता को बहाल करने की कोशिश करेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)