Muzaffarnagar Shocker: मुजफ्फरनगर में कूड़ेदान में जीवित मिला नवजात शिशु

मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक नवजात शिशु कूड़ेदान से जीवित मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 जून : मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक नवजात शिशु कूड़ेदान से जीवित मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव शर्मा के अनुसार, बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है जो बच्चे को छोड़कर गई है. यह भी पढ़ें : जयपुर: युवक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की, छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

शर्मा के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने कूड़ेदान में बच्चे को अपने पैर हिलाते हुए देखा था. उन्होंने बताया कि संदेह है कि किसी महिला ने सुबह-सुबह अपने बच्चे को छोड़ दिया होगा.

Share Now

\