मेलबर्न, सात मई: न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के 33 वर्षीय एक बेघर व्यक्ति को सितंबर 2021 में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक महिला का यौन उत्पीड़न करने और गला घोंटकर उसकी हत्या करने के जुर्म में करीब 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है. मीडिया में यह खबर आयी है. यह भी पढ़ें: Turkey: तुर्किये के हेते प्रांत में एक ट्रक के कई अन्य वाहनों से टकराने पर 12 लोगों की मौत, 31 घायल
समाचार पत्र 'द न्यूजीलैंड हेराल्ड' में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, आरोपी शामल शर्मा ने 22 सितंबर, 2021 को ऑकलैंड में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित 27 वर्षीय लीना झांग हैरप का सुबह की सैर के दौरान यौन उत्पीड़न किया.
खबर के मुताबिक, हैरप का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मिला था.
खबर के अनुसार, आरोपी शर्मा को इस जघन्य अपराध के दो दिन बाद 24 सितंबर, 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया था। शर्मा को साढ़े 19 साल की सजा सुनाई गई है.
पुलिस के अनुसार, हरप को लगभग दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया. उसने बताया कि गला घोंटने से पहले उसके चेहरे पर कई हमले किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शर्मा पर एक अन्य महिला को परेशान करने का भी आरोप था, जो हैरप की हत्या से 24 घंटे पहले पश्चिमी ऑकलैंड के हेंडरसन में जॉगिंग कर रही थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)