देश की खबरें | देशभर में नया साल उत्साह के साथ मनाया गया, धार्मिक स्थलों पर जुटी लोगों की भीड़

नयी दिल्ली, एक जनवरी देशभर में बुधवार को नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग मॉल, मनोरंजन केंद्रों और पर्यटन स्थलों पर उमड़ पड़े तथा कई लोग धार्मिक स्थलों पर भी गये।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा समृद्धि और सद्भाव की कामना की।

राष्ट्रीय राजधानी में, कई सड़कों पर, खासकर इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के पास, नये साल के दिन भारी यातायात जाम देखने को मिला और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की लंबी कतारें लग गईं।

इसके साथ ही जिन अन्य प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटी उनमें बंगला साहिब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर और झंडेवालान मंदिर शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस का मुख्य ध्यान इंडिया गेट, अशोक रोड, हनुमान मंदिर और कनॉट प्लेस पर था।

नये साल के दिन अपने परिवार के साथ कुतुब मीनार घूमने आई काजल ने प्रवेश टिकट पाने के लिए एक घंटे से ज़्यादा इंतज़ार करने के बाद अपनी निराशा जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘इतने लंबे इंतज़ार के बाद, हमारा सारा उत्साह फीका पड़ गया है।’’

दिल्ली के मशहूर बाजारों में भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने वाले लोग नजर आए।

महाराष्ट्र में, मुंबई पुलिस ने नये साल के जश्न के दौरान नियमों का उल्लंघन करने, नशे में गाड़ी चलाने और यातायात में बाधा डालने के लिए 23,000 से अधिक वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया।

यातायात पुलिस ने 17,800 वाहनों पर जुर्माना लगाया और ई-चालान के माध्यम से 89,19,750 रुपये का जुर्माना वसूला, वहीं शहर की पुलिस ने 5,670 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया।

गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव और जुहू चौपाटी सहित मुंबई के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘(वर्ष) 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।"

धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नववर्ष की शुभकामनाओं में राष्ट्र को सर्वोपरि रखने के संकल्प के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों का पोषण करने का आग्रह भी किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत तथा विश्व के लिए अधिक समावेशी, बेहतर और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के वास्ते मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराने पर जोर दिया।

मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए। इस अवसर पर, आइए हम भारत और विश्व के लिए एक उज्ज्वल, अधिक समावेशी और बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराएं।’’

देश भर में लोग नये साल के दिन भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़े।

पश्चिम बंगाल में, लोगों ने राज्य भर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का दौरा किया। कोलकाता और उसके आसपास के पार्क स्ट्रीट, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, अलीपुर चिड़ियाघर, निक्को पार्क और इको पार्क में सभी आयु वर्ग के लोग उमड़ पड़े।

दिन के समय दक्षिणेश्वर काली मंदिर में भी लाखों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

ओडिशा में, लाखों लोगों ने भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे।

मार्केट चौक से मंदिर के सिंह द्वार तक मंदिर की ओर जाने वाले ग्रैंड रोड पर श्रद्धालुओं की एक किलोमीटर से अधिक लंबी कतार देखी गई।

पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा, "पुरी पुलिस सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।"

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के द्वार मंगलवार देर रात 1.05 बजे खोले गए और तब से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।

तेलंगाना में, हैदराबाद और अन्य धार्मिक स्थलों के मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि लोगों ने उम्मीद और उत्साह के साथ नये साल का स्वागत किया।

हैदराबाद में जुबली हिल्स, हिमायत नगर और वनस्थलीपुरम और शहर के बाहरी इलाके चिलकुर में बिरला मंदिर और अन्य प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में दर्शन किए।

नये साल का जश्न मनाने के लिए आधी रात के बाद लाखों पर्यटक और स्थानीय निवासी गोवा के समुद्र तटों पर उमड़ पड़े। समुद्र तटों की ओर जाने वाली कई सड़कों पर रात में यातायात का भारी दबाव था, जबकि राज्य पुलिस ने व्यस्त मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया। आधी रात को, लोगों ने आतिशबाजी और कई समुद्र तटों पर आयोजित संगीत कार्यक्रमों के बीच नये साल का स्वागत करने के लिए एक-दूसरे को बधाई दी।

ईसाई समुदाय के सदस्य, जो गोवा की आबादी का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा हैं, नए साल के अवसर पर राज्य भर के चर्च में आयोजित मध्यरात्रि की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

कर्नाटक में केक और पार्टियों, सेल्फी और खरीदारी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी।

पुलिस की चौकसी की बदौलत, बेंगलुरु में मुख्य सड़कों पर लोगों भारी भीड़ के बावजूद नये साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)