मुंबई, चार सितंबर महाराष्ट्र में शनिवार को 11.91 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 का टीके लगाए गए, जिसके साथ ही राज्य में एक दिन में टीकाकरण को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित हो गया। राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
इससे पहले 21 अगस्त को, राज्य में एक दिन में 11.04 लाख से अधिक खुराक दी गई थीं।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आज 11,91,921 लोगों को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल 6.27 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा, “शनिवार को शाम सात बजे तक 11,91,921 टीके लगाए गए। कई जगहों पर देर रात तक टीकाकरण अभियान जारी है। अंतिम आंकड़ा कल सामने आएगा।”
विभाग के अनुसार, टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर है। लेकिन टीकों की दोनों खुराक लेने वालों की संख्या के मामले में राज्य अभी भी शीर्ष पर है।
बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में 1.71 करोड़ लोगों ने दोनों खुराकें ले ली हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)