देश की खबरें | दिल्ली सरकार में कोविड-19 प्रबंधन के लिए नये प्रधान सचिव (गृह) बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त

नयी दिल्ली, 23 जून उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह भल्ला को प्रधान सचिव (गृह) के तौर पर नामित किया है, जो दिल्ली सरकार में ‘‘कोविड-19 के समग्र प्रबंधन” के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर भी काम करेंगे।

सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | गलवान घाटी झड़प: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान, कहा- चीन को यह समझना होगा कि 1962 का नहीं, ये 2020 का भारत है.

यह कदम महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भल्ला की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब शहर में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के तरीकों को केंद्र सरकार देख रही है जहां मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने उनका स्थानांतरण 17 जून को दिल्ली सरकार में किया था।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 846 नए मरीज पाए गए, 42 की मौत: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

1990 बैच के आईएएस अधिकारी, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेशों एवं निर्णयों को लागू करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सोमवार को जारी उपराज्यपाल के आदेश के मुताबिक, भल्ला दिल्ली सरकार में “कोविड-19 के बचाव एवं प्रबंधन से जुड़े सभी मामलों का आवश्यक पर्यवेक्षण” देखेंगे।

मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 66,000 के पार चले गए, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 2,301 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)