भुवनेश्वर: कांग्रेस ने ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार अजित मंगाराज के निधन के बाद बिश्वकिशन हरिचंदन महापात्रा को उम्मीदवार बनाया है. मंगाराज के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव स्थगित कर दिया गया था. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुरी जिले की पिपिली सीट से महापात्रा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. इस सीट पर के लिए 16 मई को उपचुनाव होगा. पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुरेश राउत्रे ने कहा कि महापात्रा 26 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. Odisha: ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद
इस सीट से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रदीप महारथी का अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था, जिसके बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है. बीजद ने महारथी के बेटे रुद्रप्रताप को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी की ओर से आश्रित पटनायक मैदान में हैं.
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस के लोहानी ने कहा कि कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए 16 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 मामलों के मद्देनजर सभी रैलियों और जनसभाओं पर पाबंदी लगा दी है. लोहानी ने कहा कि राजनीतिक दल डिजिटल मंचों के जरिये प्रचार कर सकते हैं. इसके अलावा घर-घर जाकर प्रचार करने के दौरान पांच से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी.