मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के आवासीय क्वार्टर के शौचालय और शयनकक्ष में जासूसी कैमरा लगाने के आरोप में 42 वर्षीय एक स्नायु रोग चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भारती विद्यापीठ पुलिस थाने (Bharti Vidyapeeth Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगन्नाथ कलास्कर (Jagannath Kalaskar) ने बताया, ‘‘आरोपी डॉक्टर शहर के एक चिकित्सा कॉलेज में स्नायु विज्ञान का व्याख्याता है.
पिछले सप्ताह महिला डॉक्टर ने शौचालय में बल्ब जलाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जल पाया. फिर उसने एक बिजली मिस्त्री को बुलाया, जिसने बल्ब में जासूसी कैमरा लगा पाया। डॉक्टर ने एक कैमरा अपने शयनकक्ष में भी लगा पाया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़े: Pune: महाराष्ट्र के पुणे में COVID-19 फैसिलिटी में काम करने वाली महिला सहकर्मी से छेड़खानी, 2 डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज
Maharashtra: A doctor has been arrested for installing spy cameras inside female doctors' bedroom & bathroom in Pune
"The accused had stolen the key of the victims' room from their purse & installed the cameras," says a police officer of Bharti Vidyapeeth Police Station.
— ANI (@ANI) July 13, 2021
कलास्कर ने बताया कि जांच के दौरान स्नायु रोग चिकित्सक पर संदेह हुआ, जिसके बाद सोमवार शाम उसे हिरासत में लिया गया। उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.