नयी दिल्ली, 22 जुलाई नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत घाटा आधे से भी कम होकर 60.60 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी ने कहा कि कम व्यय से घाटा नीचे लाने में मदद मिली है।
कंपनी को अप्रैल-जून 2019 तिमाही में 127.66 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से प्राप्त उसका राजस्व भी 35.18 फीसदी घटकर 807.07 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,245.12 करोड़ रुपये था।
इस दौरान कंपनी का कुल व्यय भी साल भर पहले के 1,307.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 33.35 प्रतिशत कम होकर 871.65 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने अलग से एक बयान में बताया कि उसने सीएनएन-न्यूज18, न्यूज18 इंडिया तथा क्षेत्रीय टीवी चैनलों समेत नेटवर्क18 के शीर्ष चैनलों की लाइव खबरों की पहुंच उपलब्ध कराने के लिये अमेजन एलेक्सा के साथ भागीदारी की है।
नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट का शेयर बीएसई पर 1.68 प्रतिशत नीचे 46.90 रुपये पर चल रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)