नयी दिल्ली, 11 अगस्त: शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में अबतक 17.33 प्रतिशत बढ़कर 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पूरे साल के बजट अनुमान का 32 प्रतिशत है. आयकर विभाग ने शुक्रवार को बयान में कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह में चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक निरंतर वृद्धि बनी हुई है. प्रत्यक्ष कर में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल है. सकल आधार पर कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक सालाना आधार पर 15.73 प्रतिशत बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा. UPI लाइट से कर सकेंगे ऑफलाइन पेमेंट, एक बार में भज सकतें हैं 500 रुपये, मिलेगी AI की भी सुविधा.
अबतक 69,000 करोड़ रुपये का ‘रिफंड’ जारी किया गया है. यह पिछले साल की समान अवधि में लौटायी गयी राशि के मुकाबले 3.73 प्रतिशत अधिक है. विभाग ने कहा कि ‘रिफंड’ समायोजित करने के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.33 प्रतिशत अधिक है. कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 के 18.23 लाख करोड़ रुपये के बजटीय अनुमान का 32.03 प्रतिशत है.
👉 Direct Tax Collections for F.Y. 2023-24 32.03% of the total Budget Estimates of Direct Taxes for F.Y. 2023-24 up to 10.08.2023
👉 ₹6.53 lakh crore gross direct tax collections with 15.73% Y-o-Y growth
👉 Direct Tax collection, net of refunds, stands at ₹5.84 lakh crore… pic.twitter.com/AO3DQ6fk0p
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 11, 2023
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपये से कुछ अधिक रहने का अनुमान रखा गया है. यह बीते वित्त वर्ष 2022-23 में जुटाये गये 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है.