नयी दिल्ली, 13 मई प्रमुख एफएमसीजी कंपनी, नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2020 को समाप्त पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.54 प्रतिशत बढ़कर 525.43 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है।
जनवरी-दिसंबर वित्तवर्ष का अनुसरण करने वाली इस कंपनी को साल भर पहले की समान अवधि में 462.74 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी शुद्ध बिक्री 10.84 प्रतिशत बढ़कर 3,305.78 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष के इसी तीन महीनों में 2,982.39 करोड़ रुपये थी।
नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, “हमारी कंपनी का पहली तिमाही में ठीक ठाक प्रदर्शन रहा, जैसा कि आंकड़ों से, कारोबार की मात्रा इत्यादि में हुई वृद्धि से पता लगता है। मैग्गी, किटकैट और नेस्ले मुन्च का प्रदर्शन शानदार रहा है।’’
जनवरी-मार्च 2019 की 2,821.55 करोड़ रुपये की बिक्री की तुलना में इस बार में नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.72 प्रतिशत बढ़कर 3,124.23 करोड़ रुपये हो गई।
एक साल पहले इसी तिमाही में इसका निर्यात 160.84 करोड़ रुपये का हुआ था जो इस बार 12.87 प्रतिशत बढ़कर 181.55 करोड़ रुपये का हो गया।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 12.15 प्रतिशत बढ़कर 2,664.27 करोड़ रुपये हो गया, जो साल भर पहले 2,375.53 करोड़ रुपये था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)