नयी दिल्ली, आठ जुलाई नूडल्स, चॉकलेट, कॉफी जैसे रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया की योजना अपनी दूध, चॉकलेट और कॉफी जैसी मुख्य उत्पाद श्रेणियों पर ध्यान देने की है, ताकि वह इन श्रेणियों में और कारोबारी विस्तार एवं वृद्धि कर सके।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद ग्राहक गुणवत्ता और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित उत्पादों पर भरोसा करेंगे जो उनके परिवार को बेहतर पोषण और आरोग्यता दें। नारायण ने यह बात पिछले महीने कंपनी की आम वार्षिक सभा में कही।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
उन्होंने कहा, ‘‘ इन सभी क्षेत्रों में कंपनी मुख्य तौर पर सक्षम और मजबूत रूप से मौजूद है। हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद पेश करना जारी रखेंगे।’’
नारायण ने कहा कि कंपनी पहले से तैयार भोजन और चॉकलेट एवं कंफेक्शनरी दोनों श्रेणियों के उत्पादों को लेकर ज्यादा आश्वस्त तरीके से ध्यान दे रही है। कंपनी को कॉफी उत्पादों में बेहतर करने की उम्मीद है और वह इसमें वृद्धि की संभावनाएं तलाश रही है।
यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी का पूरा जोर उसकी मुख्य कारोबार श्रेणियों मसलन दूध और पोषण, पहले से तैयार खाद्य सामग्रियों, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी उत्पाद और कॉफी एवं अन्य पेय उत्पादों पर रहेगा।’’
इसके अलावा कंपनी ने सुबह के नाश्ते की श्रेणी में भी अपने उत्पाद पेश किए हैं। इन्हें कंपनी ने ‘नेसप्लस’ ब्रांड नाम के तहत उतारा है।
नारायण ने कहा कि कंपनी को बेहतर पोषण उत्पाद, आरोग्यता उत्पाद, सुविधाजनक उत्पाद, स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पाद इत्यादि श्रेणी में वृद्धि संभावनएं दिखती हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी के देशभर में स्थित आठों कारखाने 80 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी के उत्पादों की कीमत बढ़ाने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 संकट का लाभ उठाते हुए किसी उत्पाद की कीमत नहीं बढ़ायी बल्कि इन्हें लागत प्रभावी कई अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए बदला गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)