Nestle ने KitKat पैकेट पर कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान का स्थान गलत दिखाए जाने को लेकर माफी मांगी

मैगी, दूध पाउडर, कॉफी, जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को अपने किटकैट चॉकलेट पैकेट पर मणिपुर के कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान को मेघालय में दिखाये जाने के लिए माफी मांगी. राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा आपत्ति के बाद कंपनी ने यह माफी मांगी है.

Close
Search

Nestle ने KitKat पैकेट पर कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान का स्थान गलत दिखाए जाने को लेकर माफी मांगी

मैगी, दूध पाउडर, कॉफी, जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को अपने किटकैट चॉकलेट पैकेट पर मणिपुर के कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान को मेघालय में दिखाये जाने के लिए माफी मांगी. राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा आपत्ति के बाद कंपनी ने यह माफी मांगी है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Nestle ने KitKat पैकेट पर कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान का स्थान गलत दिखाए जाने को लेकर माफी मांगी
नेस्ले (Photo Credits: PTI)

मैगी, दूध पाउडर, कॉफी, जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने शुक्रवार को अपने किटकैट चॉकलेट (KitKat Chocolate) पैकेट पर मणिपुर (Manipur) के कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान (Keibul Lamjao National Park) को मेघालय (Meghalaya) में दिखाये जाने के लिए माफी मांगी. राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा आपत्ति के बाद कंपनी ने यह माफी मांगी है. किटकैट चॉकलेट की विशेष खेप की पैकेजिंग में रेड पांडा (Red Panda) की तस्वीर भी उकेरी गयी है. जबकि यह प्रजाति कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान में नहीं पायी जाती. नेस्ले इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभी लोग घर पर रह रहे हैं. ऐसे में किट कैट ट्रैवल ब्रेक पैक का मकसद खूबसूरत जगहों को दिखाकर इस कठिन समय में लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान लाना था. हमने ‘सेलेब्रेटिंग वाइल्ड लाइफ’ से जुड़े पैकेटों में से एक में जगह की गलत जानकारी दी और हम उसके लिये माफी मांगते हैं. यह गैर-इरादतन त्रुटी है.’’ यह भी पढ़ें- मैगी खाना सेहत के लिए है बेहद खतरनाक, क्या आपको पता है इसके ये साइड इफेक्ट्स?

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम इन जगहों की खूबसूरती सामने लाने के लिये यथाशीघ्र दो नया पैक ला रहे हैं. इन पैकेटों पर मणिपुर के कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान और मेघालय के बालपकरम राष्ट्रीय उद्यान को उकेरा जाएगा.’’ उल्लेखनीय है कि मणिपुर के प्रधान वन संरक्षक (वन्य जीव) और मुख्य वन्य वार्डेन ए के जोशी ने नेस्ले इंउिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा था कि किटकैट चॉकलेट की पैकिंग पर कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान को मेघालय में दिखाया गया. यह तथ्यात्मक रूप से गलत है क्योंकि दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पार्क मणिपुर में स्थित है.

जोशी ने तथ्यों को गलत तरीके से पेश किये जाने का भी आरोप लगाया और किट कैट चॉकलेट के कुछ कवर पर रेड पांडा की तस्वीर दिखाये जाने पर आपत्ति जतायी. यह प्रजजित कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान में नहीं पायी जतायी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot