विदेश की खबरें | नेपाल ने सीमा पर झड़प के दौरान हिरासत में लिए गए भारतीय को छोड़ा

काठमांडू, 13 जून नेपाल के सीमा सुरक्षा बल ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर झड़प के दौरान अपने जवान से कथित रूप से हथियार छीनने की कोशिश करने वाले भारतीय को शनिवार को छोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस घटना के बाद सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया था।

यह भी पढ़े | नेपाल ने लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपना बताते हुए संविधान में शामिल किया विवादित नक्शा, भारत से तनाव बढ़ना तय.

नेपाली सशस्त्र पुलिस बल (एनएपीएफ) ने झड़प के दौरान बल द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए 27 वर्षीय बिकेश कुमार राय का शव भी भेज दिया है।

एनएपीएफ ने शुक्रवार को दक्षिणी सीमा पर हुई इस घटना के बाद भीड़ पर गोली चला दी थी, जिसमें राय की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा 45 वर्षीय लगन यादव को हिरासत में ले लिया गया था।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी कोरोना वायरस से संक्रमित.

' माय रिपब्लिका' समाचार पत्र की खबर के अनुसार एनएपीएफ ने नारायणपुर सीमा बिंदु पर यादव को भारतीय सुरक्षा बलों के हवाले किया।

खबर में नेपाल के मुख्य जिला अधिकारी मोहन बहादुर के हवाले से कहा गया है, ''हमने गिरफ्तार भारतीय और मृतक के शव को सुपुर्द कर दिया है।''

खबर में कहा गया है कि स्थानीय सरकार, नेपाली सुरक्षा कर्मियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच शनिवार सुबह इसे लेकर सहमति बन गई थी।

भारत-नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा कर रही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक कुमार राजेश चंद्र ने पटना से 134 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले में हुई घटना के बारे में बताते हुए शुक्रवार को नयी दिल्ली में कहा था कि घटना सुबह करीब आठ बचकर 40 मिनट पर ''नेपाली क्षेत्र के काफी अंदर'' हुई।

भारतीय अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच इस इलाके में भारतीयों की मौजूदगी पर एपीएफ ने ऐतराज जताया, जिसके बाद कहासुनी हुई। नेपाल ने इस इलाके में 14 जून तक लॉकडाउन लागू कर रखा है।

उन्होंने कहा कि सीमा के दोनों ओर मौजूद जिलों के लोग एक दूसरे से संबंध रखते हैं। बाड़बंदी न होने के चलते लोग ये अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिये आते-जाते रहते हैं।

ऐसे में एनएपीएफ की आपत्ति के बाद तीखी कहासुनी हुई । आरोप है कि भारतीय लोगों ने दक्षिण नेपाल के सरलाही जिले में पारस ग्रामीण नगर पालिका के नारायणपुर इलाके में अन्य गांववासियों को बुलाकर एनएपीएफ पर पथराव शुरू किया।

एपीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारायण बाबू थापा ने 'पीटीआई-' से कहा कि उन्होंने हमारे एक सुरक्षाकर्मी से हथियार छीन लिया। हवा में दस राउंड गोली चलाने के बाद हमारे सुरक्षा कर्मियों को आत्मरक्षा के लिये उन लोगों पर गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)