नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी (Yousaf Raza Gillani) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चपेट में आ चुके हैं. जी हां पाकिस्तानी मीडिया Dawn की खबर के अनुसार यूसुफ रजा गिलानी के बेटे ने शनिवार यानि आज ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. बता दें कि इससे पहले, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) भी कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए थे.
वहीं इससे पहले आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लोगों की मदद कर रहे थे, लेकिन वह अब खुद इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं.
Former Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani tests positive for #COVID19: Pakistan Media (file pic) pic.twitter.com/ftq0g7gFKj
— ANI (@ANI) June 13, 2020
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था. मेरा परीक्षण नहीं हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजीटिव पाया गया हूं. शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें. इंशाअल्लाह...
बता दें कि अबतक पाकिस्तान के कई नेता कोरोना महामारी के चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं. इसमें से बलूचिस्तान प्रांत के गवर्नर सैयद फजल आघा, पीटीआई (PTI) पंजाब के MPA शाहीन रजासिंध के मंत्री गुलाम मुर्तजा बलूच, MNA मुनीर खान और पीटीआई के मियां जमशेदुद्दीन प्रमुख हैं.