
कोटा, 25 मार्च : कोटा के जवाहर नगर इलाके में मंगलवार को 17 वर्षीय मेडिकल छात्र ने अपने छात्रावास के कमरे में लोहे की छड़ से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह नौवां मामला है.
पुलिस ने बताया कि बिहार के नालंदा जिला निवासी हर्षराज शंकर पिछले साल अप्रैल से यहां एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जवाहर नगर के थाना प्रभारी रामलक्ष्मण ने बताया कि छात्रावास के ‘केयरटेकर’ ने दोपहर को सूचित किया कि लड़के ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है और कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है, सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. यह भी पढ़ें : Bihar Firing: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग, सनकी युवक ने प्रेम, प्रसंग में पिता और पुत्री को मारी गोली, खुद की भी ली जान; VIDEO
उन्होंने बताया कि टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और लड़के को लोहे की छड़ से लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि छात्रावास के कमरे में लगे पंखों में ‘आत्महत्या निरोधक उपकरण’ लगे हुए थे. इसलिए, छात्र ने खुद को फांसी लगाने के लिए लोहे की छड़ का इंतजाम किया.