नयी दिल्ली, एक सितंबर: मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा के स्विट्जरलैंड में तैयारी शिविर को शुक्रवार को मिशन ओलंपिक इकाई(एमओसी) से मंजूरी मिल गई. एमओसी ने इसके साथ अन्य खिलाड़ियों के लिए भी वित्तीय मंजूरी की घोषणा की. यह भी पढ़ें: Ind vs Aus ODI Series 2023 Free Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन JioCinema पर होगी उपलब्ध
चोपड़ा इस महीने के अंत में अमेरिका के यूजीन में होने वाले डायमंड लीग फाइनल से पहले स्विट्जरलैंड के मैगलिंगन में 12 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में भाग लेंगे. विज्ञप्ति के अनुसार एक से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाले शिविर के लिए कुल 5.89 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.
चोपड़ा गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड लीग प्रतियोगिता में 85.71 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो रिकॉर्ड करके दूसरे स्थान पर रहे.
बुडापेस्ट में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में 9:15.31 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज कर पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली पारुल चौधरी को टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया है. शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को अगले साल पेरिस ओलंपिक तक विभिन्न टूर्नामेंट में हिस्सा लेने, उपकरण खरीदने और व्यक्तिगत कोच क्रिस फिफर को नियुक्त करने के लिए वित्तीय मंजूरी मिली.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी को मालिशिये निशांत नागपुरी की मदद मिलेगी जो पांच से 10 सितंबर तक होने वाले चाइना ओपन में इस जोड़ी के साथ जायेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)