
श्रीनगर, 11 जून मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव एम. ए. बेबी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी का दौरा किया और पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
माकपा नेता ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को घाटी के लोगों का विश्वास जीतने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है।
बेबी ने कहा, ‘‘हमने कल उरी में विभिन्न स्थानों का दौरा किया जहां भारी नुकसान हुआ है। हमने नरगिस के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की, जो गोलाबारी में मारी गई थीं। हमने उन लोगों से मुलाकात की जिनके घरों को भारी नुकसान हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित लोगों को नुकसान के लिए 1.5 लाख रुपये दिए गए हैं जो एक तरह का अत्याचार है। हम मोटे तौर पर प्रत्येक स्थान पर कम से कम 10 लाख रुपये की क्षति का आकलन कर सकते हैं।’’
बेबी ने कहा, ‘‘एक अन्य प्रमुख मुद्दा सुरक्षा के लिए बंकरों का अभाव है। अधिक बंकरों का निर्माण किया जाना है... हम इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाएंगे और सदन में भी उठाएंगे।’’
माकपा महासचिव ने कहा कि कुछ राजनीतिक मुद्दे भी हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े रहे, जो देश के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने कहा, "अब केंद्र सरकार को कश्मीर के लोगों को विश्वास में लेने के लिए, जो भी जरूरी है, वह कदम उठाना चाहिए।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)